पहले भी मैं तुमसे मिला हूँ
पहली दफा ही मिलके लगा
तूने छुआ जख्मों को मेरे
मरहम मरहम दिल पे लगा
पागल पागल हैं थोड़े
बादल बादल हैं दोनों
खुल के बरसे भीगे आ ज़रा
पहले भी मैं तुमसे मिला हूँ
पहली दफा ही मिलके लगा
तूने छुआ जख्मों को मेरे
मरहम मरहम दिल पे लगा
हो हो हो हो…
ग़लत क्या सही क्या मुझे ना पता है
तुम्हें अगर पता हो बता देना
मैं अरसे से खुद से ज़रा लापता हूँ
तुम्हें अगर मिलूँ तो पता देना
खो ना जाना मुझे देखते देखते
तू ही ज़रिया, तू ही मंज़िल है
या के दिल है, इतना बता
तूने छुआ ज़ख्मों को मेरे
मरहम मरहम दिल पे लगा
पागल पागल हैं थोड़े
बादल बादल हैं भीगे
बरसे बरसे भीगे आ ज़रा
पहले भी मैं तुमसे मिला हूँ
पहली दफा ही मिलके लगा
तूने छुआ ज़ख्मों को मेरे
मरहम मरहम दिल पे लगा