मोरनी Morni si chaal Lyrics in Hindi – Raftaar

By virendramusic | 16/07/2024

मोरनी सी चाल और बाँह गोरी गोरी
उठनी का दूध पीके लंबी होरी छोरी
मोरनी सी चाल और बाँह गोरी गोरी
उठनी का दूध पीके लंबी होरी छोरी

उसकी मोरो से है यारी अपने राजा की दुलारी
बागों में वो घूमे करती घोंडो की सवारी
वो रखति दूरि दारू से सकल भी मिलती पारो से
वो सजती न श्रृंगारो से हाय रे रारा रा रारा

मलमल ओढ़ के लेरी निन्नी मेरी रात की नींद छीनी
जी करे माई खा जा साड़ी लागे देसी घी की पिन्नी
मीठा बोले लागे छीनी छोरी के नीचे लेम्बोर्गिनी
सोनी किन्नी सोनी किन्नी

हाय रे रारा रा रारा
हाय रे रारा रा रारा

मोरनी सी चाल और बाँह गोरी गोरी
उठनी का दूध पीके लंबी होरी छोरी
मोरनी सी चाल और बाँह गोरी गोरी
उठनी का दूध पीके लंबी होरी छोरी

आंख का गोला ए गोला ए छोरी कोल्ला ए
बदन से शोला ऐ शोला है मुखड़ा भोला भोला ऐ
ओला ओला ए ओला रे चांद के टुकड़े पे
चांद का दाग नहीं पर एक भी उसके मुखड़े पे मुखड़े पे

तेरे लाख जवान दिल दिल टूटे
मुँह से नाम तेरा ना छूटे
तेरे शहर में कर्फ़ियू लग गया
जब तेरी गाड़ी में आशिक कूटे

बड़ा मेहरबान मौला
तुझको लाख अशर्फ़िया तोला
बिन खाए भांग का गोला
मेरा तन मन इतु डोला
डालदे प्यार खोल दू झोला
ये होठ फीम का तोला

मोरनी सी चाल और बाँह गोरी गोरी
उठनी का दूध पीके लंबी होरी छोरी
मोरनी सी चाल और बाँह गोरी गोरी
उठनी का दूध पीके लंबी होरी छोरी

म्हारी कोलाज से आँखे लड़ गी
रा छुरी तू कलेश कर गी
मन्ने तेरी जैसी देखी ना परी
रा छोरी तू कलेश करेगी

share this on :-